Here are a couple of one sided love quotes in Hindi , unrequited love quotes, unrequited love quotes in Hindi.
चाहे unrequited love कहो या one sided love कहो या फिर भी ek tarfa pyar कहो।
नाम चाहे कितने भी हो, लेकिन मतलब एक ही है।
आपने सुना ही होगा ek tarfa pyar की ताकत ही कुछ और होती है लेकिन क्यों होता है वो सुना है?
वैसे मै कौन होता हूं इस प्यार को अपने शब्द देने वाला।
लेकिन मै अपनी राय देना चाहता हूं।
आसान नहीं है किसी से प्यार करना जब बदले में कुछ भी ना मिले।
बेशक इसमें अलग ताकत होती है। लेकिन दर्द और तन्हाइयां भी बहुत होती है।
लेकिन क्या फर्क पड़ता है उनका साथ होने या ना होने से प्यार रहता ही है।
चाहे कितनी भी कोशिश करो उनको भूलने की।
लेकिन दिल के किसी कोने में वो हमेशा के लिए कैद रहते है।
अरसा बीत जाता है, प्यार मुकम्मल नहीं होता। फिर भी जज़्बात वैसे के वैसे रह जाते है। इसी जज़्बात पर मैंने कुछ ek tarfa pyar/unrequited love/one sided love पर कुछ कोट्स लिखे है।
Unrequited Love Quotes
अरसा बीत गया,ना तेरा पता है,ना ही तेरे आने की उम्मीद हैफिर भी,आज भी,तेरे लिए दुआ मांगने मेंअलग ही सुकून मिलता है।Share on whatsapp
आऊंगा तेरे नए शहर भी कभी,भटकता भटकता,क्या पता,तेरी एक झलक दिख जाए,इस भटके मुसाफिर को,मंज़िल मिल जाए।Share on whatsapp
पहले तुझे बोला करता थाअपना ख्याल रखना
अब भगवान को बोलता हूं
उसका ख्याल रखना
हालात बदले है, प्यार नहीं।
Share on whatsapp
अजीब दास्तां है तेरी यादों की भी,
यहां शाम हुई नहीं कि ,
परिंदे के माफिक लौट आती है।
Share on whatsapp
जमाना हो गया उसको गए लेकिन,ना जाने किस सीमेंट से बनी है यह उम्मीदें ,टूटती ही नहीं है,ना जाने किस गुंद से चिपके है दिल में उसके लिए जज़्बात,हटते ही नहीं है,ना जाने स्मृति के किस भाग में बसती है उसकी यादें,जाती ही नहीं है।Share on whatsapp
बहा दिए इतने अश्क की ,अब अश्को को तरसती है यह अंखियां,तुझे भुलाते भुलाते,अब खुद को ही भूल गई है यह अंखियां।Share on whatsapp
पहले मैं इस दुनिया में प्यार ढूंढा करता था।अब बस कहानियों के किरदार,ग़ज़लों और ख्यालों के अल्फ़ाज़ ढूंढ़ता हूं।Share on whatsapp
Unrequited Love Quotes Pictures
Similar unrequited love quotes, one sided quotes :
More One Sided Love Quotes
More One Sided Love Quotes In English
More One Sided Love Quotes
More One Sided Love Quotes In English
1 Comments
Super bro
ReplyDelete