लौट आओ ना (Come Back, Know)


प्रेम कहानियां तो बहुत देखी होगी, सुनी होगी।
कुछ कहानियां मुमकल हो जाती है कुछ नहीं होती और वक़्त के साथ सब ठीक हो जाता है। लेकिन कुछ प्रेम कहानियां ऐसी भी जो बिछड़ने के अरसे बाद भी ख़तम नहीं होती है। पहले सफर दो तरफा रहता है फिर एक तरफा बन जाता है। पता होता है उनको वो नहीं आएंगे लौट के फिर भी ना जाने कौनसी उम्मीद लिए उनके इंतजार में रहते है। वक़्त बीतता जाता है लेकिन उम्मीद बनी रहती है।
इन्हीं उम्मीदों पर आधारित पेश है आज की यह कविता।

"लौट आओ ना"

अमावस के रात सी है ज़िन्दगी यह मेरी,
हर तरफ अंधेरा है और तन्हाइयां है गहरी,
पूनम का चांद बनके आओ ना,
इस अंधेरे को मिटाओ ना।

भटका हूं सफर में,
मंज़िल दिखाओ ना।

पकड़ के हाथ मेरा 
मुझे सारा जग घुमाओ ना।

नज़रे यह तेरे अलावा,
कुछ देखना ना चाहे,
दिल यह तेरे अलावा,
और को अपना बनाना ना चाहे।

बस ख्वाब में बसे हो,
हकीकत बन जाओ ना।

कुछ पल के लिए नहीं
ताउम्र साथ मेरा निभाओ ना।

तू जहां ले जाए,
वहां बसेरा मेरा
तू ही शाम मेरी,
तू ही सवेरा।

सुनो ना,
एक बार फिर लौट आओ ना।
पकड़ लो हाथ मेरा,
गले लगाओ ना।

सुनो ना
आ जाओ ना, लौट आओ ना।


© Mukeshyasdiary 
All right reserved  

English Translation 

"Come Back, Know"

My life is like moonless night,
Everywhere, there is darkness and deep pain.
Be full moon and come know,
Erase this darkness know.

I am wandering in the journey
Show me the destination know.

Hold my hand,
Make me travel to the world know.

My eyes don't want to see anything else than you,
My heart don't want to hold anyone else than you,

You are in my dreams,
Be my reality know.

Not for just some moments,
Be with me together forever know.

Wherever you take me,
that will be my stay.
You are my evening,
You are my morning.

Listen know,
Once again, please come back know.
hold my hand.
Hug me know.

Listen know,
Come back know.

© Mukeshyasdiary 
All right reserved  

is this translation correct?
Found any issue?
Please let us know in comment section.
Thanks for reading.

Post a Comment

0 Comments