यादों के सहारे


तेरी खुशियो के आगे,
यह जुदाई का दर्द कुछ भी नहीं।

तेरे लबों पर मुस्कान के आगे,
मेरा बर्बाद हो जाना कुछ भी नहीं।

हालाकि यह जुदाई,
दे गई है तनहाई,
जिसकी मरहम,
ओह मेरे हमदम,
मै ढूंढ़ रहा हूं,
तेरी यादों के सहारे, 
मै जीना सीख रहा हूं।

पहले तुझसे बोला करता था 
अपना ख्याल तू रखना,
अब खुदा से बोलता हुआ 
मै फिर रहा हूं,
तेरी यादों के सहारे,
मै जीना सीख रहा हूं।

तेरी ख़ुशी के लिए,
तेरी हंसी के लिए,
तेरी ख़ुशी में मेरी ख़ुशी है,
तेरी हंसी में मेरी हंसी है,
यह मै खुद से कह रहा हूं,
तेरे हिस्से का दर्द भी,
मै सह रहा हूं,
तेरी यादों के सहारे,
मै जीना सीख रहा हूं।

जुदाई का, तेरा यह फैसला,
तोड़ रहा है, मेरा यह हौसला,
टूटे हौसलों से भी,
मै तुझको ही चाह रहा हूं,
तेरे यादों के सहारे,
मै जीना सीख रहा हूं।

© Mukeshyasdiary 
All right reserved.
Not to re-use in any form without author's permission

Post a Comment

0 Comments